जो नाचेगा वहीं बचेगा दोस्तों आज देश में प्रकृति पूजक आदिवासिओ कि संस्कृति धीरे धीरे समाप्त होती जा रही है और जिस जिन आदिवासिओ कि संस्कृति और भाषा समाप्त हो जायेगी उसी दिन इस देश से आदिवासिओ का अस्तित्व मिट जाएगा क्योकि आदिवासिओ कि आदिवासिओ कि संस्कृति और भाषा कि एक ऐसा हथियार है जिसके बदौलत आज देश में आदिवासी बचे हुवे है लेकिन आज धीरे धीरे आदिवासिओ कि संस्कृति आदिवासिओ कि भाषा आदिवासिओ कि परम्परा समाप्त होती जा रही है
आज आदिवासी सामाज के जायदातर पड़े लिखे नौजवान सरकारी नौकरी लगते ही अपनी संस्कृति और भाषा को भूलने लगे है जहा आदिवासी युवाओ कि अपनी मातृभाषा को बोलने में गर्व होना चाहिए वही जयादातर पड़े लिखे नौजवानो को अपनी भाषा में बात करने में शर्म आती है झिझक महसूस करते है अपनी भाषा में बात करने पर
जहा गाँवों में आदिवासी रीतिरिवाज से होने वाली शादीओ नाचने वाले युवाओ में गाँव के अनपढ़ युवको और युवतिओं कि संख्या बहुत जायदा होती है वाही इसके उलट आदिवासी नृत्य करने वाले युवाओ में पड़े लिखे युवको और युवतिओं कि संख्या बहुत कम होती है
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये पड़े लिखे युवाओ नाचने में शर्म महसूस करते है क्योकि अब ये लोग अपने आपको सभ्य समझने वाले लोगो कि कतार में खड़े होते देखना चाहते है लेकिन ये पड़े लिखे युवा इस बात को भूल रहे है जिस दिन आदिवासिओ ने अपनी संस्कृति और परम्पराए भुला दी उसी दिन उनका अस्तित्व भी ख़तम हो जाएगा
आज भारत सरकार आदिवासिओ कि संस्कृति और भाषा को बचाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है क्योकि आज आदिवासिओ के विकाश के नाम पर राजनितिक पार्टिया सरकार बना लेती है
आदिवासिओ के विकाश के नाम पर देश ५०० के लगभग आदिवासी संगठन काम कर रहे है लेकिन वो भी सिर्फ अपने राजनितिक स्वार्थ पूरा होने के बाद चुप चाप बैठ जाते है
अगर सही मायने देखा जाए तो हम पड़े लिखे युवा कितना प्रयास अपनी संस्कृति ,अपनी भाषा ,अपनी परंपरा को बचाये रखने के लिए कर रहे है मेरे ख्याल से तो नहीं के बराबर
दोस्तों अब समय आ गया है आदिवासी सामाज के पड़े लिखे नौजवान अपनी संस्कति और भाषा को बचाने के लिए आगे आये क्योकि एक बात हम सभी युवाओ को ध्यान में रखना चाहिए कि जिस दिन आदिवासिओ कि संस्कृति और भाषा समाप्त हो जायेगी और दिन आदिवासिओ का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा
@जय आदिवासी युवा शक्ति @
Tribal Dance : http://www.youtube.com/watch?v=pVBLsNBtMEY&list=PL04CFAC463D6D5FA4